अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नया रास्ता संस्था की संचालिका रेनू सिंह ने 26 ब्लॉक की झुग्गी की महिलाओ के साथ महिला दिवस को मनाया और उनसे बात की ओर उनके दर्द को जाना….. आज पूरे विश्व में जगह जगह महिला दिवस को मनाया जा रहा है…जो महिलाएं शिक्षित है सक्षम है उन्हे तो हर कोई सम्मानित कर रहा है लेकिन ये स्लम की महिलाए इंतजार कर रही है की कोई तो आए यह हमारी प्रतिभाओं को निखारे और हमे भी खुद को साबित करने का अवसर दे ताकि एक दिन महिला दिवस के अवसर पर हमे भी सम्मानित किया जाए