बुरी लत से बचने के उपाय से संबंधित एक अवेयरनेस कार्यक्रम

आज दिनाक 04/06/2022 दिन शनिवार को #NAYA_RASTA संस्था ( त्रिलोक पुरी) ने वेस्ट विनोद नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक बाल/बालिका विद्यालय में ” नशे की बुरी लत” के कारण, परिणाम, और बचने के उपाय से संबंधित एक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नया रास्ता संचालिका रेनू सिंह ने बच्चो को नशे की बुरी लत से बचने के उपायों को बताया, और समझाया की नशा एक व्यक्ति को किस प्रकार शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, और समाजिक क्षति पहुंचाता है। इस कार्यक्रम में अस्मिता थियेटर ग्रुप के माध्यम से नुक्कड़ नाटक बच्चो के समक्ष प्रस्तुत किया गया, नुक्कड नाटक के माध्यम से समाज में फैली इस बुराई के दुष्परिणामों को बताया गया। इस कार्यक्रम में 400 बच्चे शामिल थे।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए #दिल्ली_सोशल_वेलफेयर_बोर्ड के पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, रविंद्र कोचर, हरीश कपरवाल, पटपड़ गंज विधान सभा के एम एल ए रिप्रसेंटेटिव श्री उपेंद्र कुमार जी व विद्यालय प्रिंसिपल Dr. एल के दूबे जी और Dr भारत भूषण जी शामिल हुए इसके लिए हम नया रास्ता संस्था के सदस्य लक्ष्मी सिंह ,श्री दिनेश भंडारी जी, श्रीमती कृष्णा जी की ओर से सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद देते है। और अस्मिता थियेटर ग्रुप का विशेष धनयवाद देते है।

आभार

रेनू सिंह

अध्यक्षा

नया रास्ता संस्था