“नशे के नुकसान” कार्यक्रम

दिनांक 5 मई 2022 को नया रास्ता संस्था (त्रिलोक पुरी स्थित) ने DLSA के सहयोग से त्रिलोक पुरी के राजकीय बाल विद्यालय 27 ब्लॉक में “नशे के कारण व बचाव के उपाय से संबंधित” विषय पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया । जिसके अंदर अस्मिता थियेटर ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को नशे के नुकसान के बारे में समझाया । इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट माननीय श्री पुनीत पटेल जी शामिल हुए । हमारी संस्था की ओर से मैं एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट माननीय श्री पुनीत पटेल जी का विशेष धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होकर हमारे इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्रों के साथ अपने विचार सांझा किए। नया रास्ता संस्था की ओर से मैं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ईस्ट DLSA, मुस्कान फाउंडेशन के चेयरपर्सन Dr. Bharat Bhushan ji , अस्मिता थियेटर ग्रुप, विद्यालय के प्रधानाचार्य और विद्यालय के शामिल बच्चों का धन्यवाद करती और आगे भी भविष्य में नया रास्ता संस्था नव युवकों को नशे की बुरी लत से बचाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।