अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर एस. डी. एम. पूर्वी दिल्ली द्वारा कल्याणपुरी, 18 ब्लॉक के अंबेडकर पार्क, में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हमारी संस्था नया रास्ता को भी आमंत्रित किया गया जिसके लिए मैं सुश्री दीपा शर्मा जी, (प्रशासक वन स्टॉप सखी सेंटर एलबीएस अस्पताल खिचरीपुर) , निशा शर्मा जी( वन स्टॉप सखी), शिवेन्द्र सिंह जी ( नेहरू युवा केंद्र), केशव जी(SYS) हार्दिक धन्यवाद देती हूं।
लक्ष्मी सिंह
कोषाध्यक्ष
नया रास्ता संस्था